आमेट
शिक्षकों ने ग्रामीण प्रगणको के मानदेय की मांग
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद एवं उपशाखा आमेट के नेतृत्व में पंचायती राज आम चुनाव 2020 (पंच/सरपंच) के लिये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु शिक्षक को प्रगणक के लिए नियुक्त किया गया। लगभग छह महिने बीत जाने के बाद भी अभी तक मानदेय नहीं मिला है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाडिया से मिलकर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत एवं जिला विधि सलाहकार मोहनलाल गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे मांग की प्रगणकों का बकाया मानदेय शीघ्र ही दिलाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चारण, रामावतार सैनी, दुर्गेश छिपा, पुष्कर लाल बैरागी, राजाराम यादव, गोवर्धन लाल सालवी एवं जिला सभा अध्यक्ष मनोजकुमार शर्मा मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406