आमेट

आमेट में लॉक डाउन के चलते 10 दिनो से लॉक हो गए एसबीआई का एटीएम : जनता हो रही है परेशान

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट में लॉक डाउन के चलते 10 दिनो से लॉक हो गए एसबीआई का एटीएम : जनता हो रही है परेशान
आमेट में लॉक डाउन के चलते 10 दिनो से लॉक हो गए एसबीआई का एटीएम : जनता हो रही है परेशान

● प्रशासन समझे जनता की मजबुरी : तत्काल मिले सुविधा

आमेट । लांक डाउन एवं कोरोना महामारी के चलते इन दिनों आम लोगो के लिए पैसे की किल्लत हो रही है। जिसके चलते लोग दूर-दराज से बैंकों में आकर अपनी जमा पूंजी को निकाल कर अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। किन्तु विगत 10 दिनों से नगर के एसबीआई बैंक के बाहर लगे हुए दोनो एटीम लॉक हो गए। एक एटीम की सर्विस बंद हो गई है तो दूसरे में सिर्फ रुपये डिपॉजिट हो रहे है। लॉक डाउन के बाद प्रवासियो के आने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बाहर से आने वाले प्रवासियों के पास अपने रुपये निकालने का एक मात्र साधन यह एटीएम ही है। परन्तु इन एटीम से लगभग 10 दिनों में किसी तरह की रुपये निकासी नही होने से आम जनता को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही स्थानीय जनता भी रुपयों के लिए लंबी-लंबी कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग पालना के साथ कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। 

● प्रशासन समझे जनता की मजबुरी : तत्काल मिले सुविधा

बैंक अधिकारी जनता की मजबुरी समझ रही है लेकिन जिनके रूपए जमा हैं, और लॉक डाउन के समय उन्हें जरूरत के समय पैसा नहीं मिल पा रहा हैं, जनता दोहरी मार झेलने पर मजबूर हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल नई व्यवस्था शुरू करें और हो सके तो क्योसक के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जाना चाहिए जनता को राहत कैसे मिले उसकी और सबका ध्यान आकर्षित होना चाहिए...आफिस में बैठकर नहीं फील्ड में जाकर जनता की समस्याओं कैसे हल हो उस विषय पर काम करना बहुत ही जरूरी है। 

● इनका कहना है...

लॉक डाउन के साथ ही इन एटीम में तकनीकी खराबी आने के बाद एक एटीम बंद हो गया था। टेक्नीशियन बाहर से ठीक करने के लिए नही आ पा रहा है। साथ ही इन एटीएम में एडमीन कार्ड खत्म हो चुके है। जब तक नए एडमीन कार्ड नही डाल दिए जाते तब तक इन में बैंक द्वारा रुपये नही डाल पाएंगे।

● रवि कुमार छीपा--ब्रांच मैनेजर एसबीआई आमेट

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News