आमेट
संत रामपाल जी महाराज पूरी धरती पर बना रहे स्वर्ग का वातावरण
paliwalwani.comआमेट. भक्ति-मुक्ति ट्रस्ट व सतलोक आश्रम के संचालक जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज इस धरती पर सत्संग प्रवचनों के माध्यम से स्वर्ग सा वातावरण स्थापित कर रहे हैं. संत जी के मंगल प्रवचनों का सीधा प्रसारण प्रतिदिन साधना टीवी, श्रद्धा टीवी चैनलो के माध्य्म से किया जा रहा है.संत रामपाल जी पवित्र सद्ग्रन्थों के माध्यम से ज्ञान प्रचार कर रहे है. जिनको सर्व समाज स्वयं पढ़कर अपना निर्णय लेकर निःशुल्क नाम दीक्षा ग्रहण करकर सभी सामाजिक बुराइयों का त्याग कर अपना जीवन सफल बना रहे है. संत रामपाल जी महाराज ने नशा मुक्ति का संदेश दिया है. संत जी की संगत कोई नशा नही करती, जिनकी अच्छी आदतों को देखकर आसपास के लोगो ने भी नशा त्यागने का प्रण लेना प्रारंभ कर दिया है. समाजसेवी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को बताया कि संत रामपाल जी महाराज के संत्संग प्रतिदिन साधना टीवी पर 7 : 30 से 8 : 30 बजे तक संत्संग का प्रसारण हो रहा हैं.