आमेट
कोरोना पर लिखी साकेत साहित्य पुस्तक एसडीएम को भेंट की
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । साकेत साहित्य संस्थान, आमेट के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में आमेट उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया को साकेत साहित्य संस्थान, राजसमंद द्वारा कोविड-19 विशेषांक कोरोना साहित्य समर पुस्तक, इकलाई व मास्क एसडीएम को भेंट की स ब्लॉक संयोजक मुकेश वैष्णव ने एसडीएम को साकेत साहित्य संस्थान के कवियों व साहित्यकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव, सुरक्षा व सावधानी हेतु लिखी प्रेरक रचनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राध्यापक पारस जाट, जगदीश चंद्र शर्मा, अशोक कुमार खटीक, नरेंद्रसिंह राव, राजकुमार शर्मा, किशनसिंह चुण्डावत, दिनेश कुमार सिंगल, भेरुलाल जीनगर, बसंत कुमार आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406