आमेट
पालीवाल समाज : भगवान श्री लक्ष्मी नारायण पामणा पधारेंगे पत्रिका लेखन का हुआ आयोजन
Kishan paliwal. M. Ajnabee
Kishan paliwal. M. Ajnabee
बडा भाणुजा. भानुजा स्थित आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नारायण पधारेगे पामणा पत्रिका लेखन का हुआ आयोजन. अखिल भारतीय पालीवाल समाज मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल (ग्राम. आमेट) पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी दिनांक 17 मई 2025 को आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मी नारायण बडा भाणुजा पामणा पधारेंगे.
कार्यक्रम को लेकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर बडा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान पर पालीवाल समाज 44 श्रेणी के समस्त तिलकायत गांवों के पालीवाल समाज के महानुभावों की एक महत्वपूर्ण सामाजिक, धार्मिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पत्रिका लेखन आयोजन किया गया. जिसमें पालीवाल समाज के सभी गांव की पत्रिका लिखी गई और यह पत्रिका पुरोहित (गागावत) परिवार अपनी पौत्र एवं पौत्रीयौ की शादी में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की पदरावणी के कार्यक्रम के अवसर पर पत्रिका लेखन का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम के अवसर पर समाज की रस्म के अनुसार केसर वितरण कार्य गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ के सभी गांव चौखले से आए हुए पालीवाल बंधु उपस्थित थे.