आमेट

Paliwal News : पंड़ित गोविंद पालीवाल पंड़ित श्रीराम शर्मा आचार्य सेवा शिक्षक सम्मान से सम्मानित

Kishan paliwal. M. Ajnabee
Paliwal News : पंड़ित गोविंद पालीवाल पंड़ित श्रीराम शर्मा आचार्य सेवा शिक्षक सम्मान से सम्मानित
Paliwal News : पंड़ित गोविंद पालीवाल पंड़ित श्रीराम शर्मा आचार्य सेवा शिक्षक सम्मान से सम्मानित

आमेट. पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान से राज्य स्तर पर पंड़ित गोविंद पालीवाल को सम्मानित किया गया. पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान सत्र 2024-2025 के तत्ववाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज और शिक्षा विभाग द्वारा आमेट उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिकी पंचायत समिति आमेट के अध्यापक पंड़ित गोविंद लाल पालीवाल पिता श्री बंसीलाल जी पालीवाल को जिला राजसमंद, राजस्थान के प्रांतीय संयोजक (B.S.G.P) की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा द्वारा राज्यस्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-2025 में उत्कृष्ट सेवा के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान सेवा से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर कुलाधिपति देव संस्कृति विश्व विधालय के प्रमुख डॉ. प्रयण पंड्या व अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के शेलबाबा पंड्या ने पंड़ित गोविंद पालीवाल को उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. भारत की भावी पीढ़ी सूसंस्कृत बनाने एवं सांस्कृतिक चेतना से जोड़ने का श्रेष्ठ कार्य करते रहे.

इस श्रेष्ठ कार्य के लिए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश पालीवाल ने उपरना पहनाकर स्वागत किया गया. पंड़ित गोविंद पालीवाल की उत्कृष्ट सेवा से पालीवाल समाज में हर्ष छाया हुआ हैं. आमेट रहवासियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. आप उत्कृष्ट कार्य करते हुए निरंतर प्रगति करते रहें,  

इस अवसर पर सर्वश्री राजेश पालीवाल मंडल अध्यक्ष, जगदीश पालीवाल (चोखला अध्यक्ष), किशन पालीवाल, यशवंत पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, जगदीश पालीवाल, कुंदन पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, ललित पालीवाल एवं पालीवाल गौरव पत्रिका, पालीवाल वाणी, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, उड़ता इंदौर, पालीवाल न्यूज, लक्ष्मीनारायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था दवे ग्रुप सहित कई पालीवाल समाज बंधुओ ने बधाई दी.

  • Kishan paliwal. M. Ajnabee

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News