आमेट

पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट चौखला की नवीन कार्यकारिणी घोषित : श्री जगदीश पालीवाल अध्यक्ष-शांतिलाल पालीवाल कोषाध्यक्ष बने

Kishan paliwal. M. Ajnabee
पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट चौखला की नवीन कार्यकारिणी घोषित : श्री जगदीश पालीवाल अध्यक्ष-शांतिलाल पालीवाल कोषाध्यक्ष बने
पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट चौखला की नवीन कार्यकारिणी घोषित : श्री जगदीश पालीवाल अध्यक्ष-शांतिलाल पालीवाल कोषाध्यक्ष बने

आमेट. पालीवाल समाज आमेट 44 श्रेणी की नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया के तहत रविवार को आमेट चौखला में श्री बंशीलाल पालीवाल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक संपन्न हुई. वित्त मंत्री श्री भंवर जी बाउजी के दिशा निर्देश एवं श्री भरत जोशी के सानिध्य में चौखला समिति हेतु श्री प्यारेलाल जी उथनोल व श्री मगन जी जोशी बिजनोल के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित की गई. 

केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक श्री चंद्र शेखर बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया की सर्वश्री जगदीश पालीवाल ढेलाणा अध्यक्ष, पारस जी मोखुंदा उपाध्यक्ष, जयप्रकाश जी देवगढ़ मंत्री, शांतिलाल पालीवाल जी आमेट कोषाध्यक्ष, ललित कुमार बागोरा आमेट संगठन मंत्री और छःकार्यकारिणी सदस्यो में सर्वश्री परसराम जी, लेहरुलाल जी, लक्ष्मीलाल जी, शंकरलाल जी, भवानी शंकर जी, तुलसीरम जी सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की गई.

इस अवसर पर उपस्थित चौखले के सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया. इकाई एवं चौखले के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया गया.

अंत में अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल ने आभार व्यक्त करते हुए समाज को एक नई दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानिय वरिष्ठजनों, युवा साथियों सहित बड़ी पोल, पिपली पोल तथा पालीवाल वाणी मीडिया परिवार की ओर से हाद्रिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

● Kishan paliwal-M. Ajnabee

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News