आमेट

श्री योगेश पालीवाल को मिली विद्यावारिधी की उपाधि

Kishan Paliwal...✍️
श्री योगेश पालीवाल को मिली विद्यावारिधी की उपाधि
श्री योगेश पालीवाल को मिली विद्यावारिधी की उपाधि

आमेट। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट जिला राजसमंद निवासी श्री योगेश पालीवाल को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत विषय में 31 जुलाई 2018 को विद्यावारिधी की उपाधि प्रदान की गई है। श्री योगेश पालीवाल ने अपना शोधकार्य प्रो. नीरज शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के मार्ग निर्देशन में “ शैव सुधाकर : संपादन एवं समीक्षण” विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त कनिष्ठ एवं वरिष्ठ शोध अध्यतावृति के साथ पूर्ण किया है।
श्री योगेश पालीवाल के इस शोधकार्य से शैव पूजन परंपरा में प्रचलित भ्रांतियों का निराकरण तथा वर्त्तमान में प्रचलित शैव पूजन परंपरा को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान होगा। शैवसुधाकर एक पाण्डुग्रंथ है, जिसमें पुराणोक्त प्रमाण के साथ शिव पूजन के विषय में वर्णन किया गया है। श्री योगेश पालीवाल वर्त्तमान में भारतात्मा अशोक सिंघल वैदिक पुरस्कार का कार्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैदिक शिक्षण पद्धति परंपरा के संवर्धन एवं विकास का कार्य कर रहे है। श्री योगेश पालीवाल के अनुज श्री मुरलीधर पालीवाल भी वर्त्तमान में संस्कृत विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है।

श्री योगेश पालीवाल को अनेक संगठनों ने दी बधाई

शांतीलाल पालीवाल, दयाशंकर बागोरा, किशन पालीवाल, राजेश पालीवाल (पार्षद), पूर्व पार्षद प्रकाश पालीवाल, ललित पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, हरिश पालीवाल, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, संजय जिंगर, मयूर पालीवाल, जगदीश व्यास, शिव पालीवाल, नंदलाल टपरावत, अभय दशोरा, सुशील पाटील, संपत सिंग सिसौदिया, विकास भाटी, पंडित शुभम त्रिवेदी, मनीषा शर्मा, राजेश दवे, मयुर दवे, डॉ. पूरण जोशी, सुरेश मेवाड़ा, मदन पुरोहित, गुंजन पालीवाल, गिरिराज यादव, पंडित देवप्रकाश पालीवाल, हंसराज जोशी, हार्दिक राजगुरू, भुपेन्द्र पालीवाल, उमेश पालीवाल, हिरश पालीवाल, चंद्रमणि रामकृष्ण शास्त्री, पुनम व्यास, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, मेनारिया युवा, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री पालीवाल मेंवाड मंडल भोपाल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल रामायण मंडल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, भैरूनाथ मनास मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, श्री चारभुजा मेंवाड मंडल, पूर्व विधायक श्री गणेशसिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जाट, युवानेता दिलीप सिंह राव, रामलाल गुर्जर, प्रमोद सिंह, भारत भूषण त्रिवेदी, सेवादल जिला प्रवक्ता राकेश कुमार खटीक, जगदीश गुर्जर, जगदीश शर्मा, नारायण गुर्जर, देव गुर्जर, ललित लोहार, प्यारेलाल कुमावत, रतन साहू, अनिल बैरवा, हरीश देवासी, नरेंद्र जोशी, मुकेश सेन, गनी सिंधी, मुकेश बैरवा, किशन सिंह, देवकिशन गाडरी इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com 
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News