आमेट

जैन युवा ग्रुप आमेट के तत्वाधान में महावीर जन्म कल्याणक आयोजन 14 अप्रैल को

M. Ajnabee
जैन युवा ग्रुप आमेट के तत्वाधान में महावीर जन्म कल्याणक आयोजन 14 अप्रैल को
जैन युवा ग्रुप आमेट के तत्वाधान में महावीर जन्म कल्याणक आयोजन 14 अप्रैल को

आमेट : स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में जैन युवा ग्रुप की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें आगामी 14 अप्रैल 2022 को महावीर जन्म कल्याणक धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया. जैन युवा ग्रुप के तत्वाधान में सकल जैन समाज के सहयोग से यह आयोजन होगा. महावीर जयंती पर प्रात : कालीन वरघोड़ा स्टेशन जैन मंदिर से प्रारंभ होकर रामचोक प्रश्व्नाथ जैन मंदिर पर संपन्न होगा. तत्पश्चयात सकल जैन समाज का स्नेह मिलन आयोजित होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक अशोक सुराणा, अध्यक्ष महावीर हिरण, मंत्री मुकेश चपलोत, सुदीप छाजेड़, प्रवीण ओस्तवात, नितिन बापना, विनोद बापना, अशोक गांधी, दीपक कोठारी, राजेश पितलिया, कमलेश हिरण, मनीष ढ़ीलिवाल, गौतम कोठारी, ज्ञान बाठिया, राकेश हिरण, विनोद चंडालिया, जितेंद्र कोठारी, राजेन्द्र डांगी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे.

पालीवाल वाणी ब्यूरों : Mubarik ajnabi...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News