आमेट

जनरल चैंपियनशिप पर लिकी का कब्जा

Mubarik ajnabi
जनरल चैंपियनशिप पर लिकी का कब्जा
जनरल चैंपियनशिप पर लिकी का कब्जा

लिकी : लिकी ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन 1 सितंबर 2022 को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ आमेट श्रीमान रामावतार मीणा व सरपंच प्रतिनिधि बबर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रधानाचार्य  चंद्रभानु सिंह चुंडावत ने अतिथियों का परिचय करवाया. व्याख्याता राजेंद्र शर्मा व लक्ष्मण लाल ने अतिथियों का ईकलाई व तिलक द्वारा सम्मान किया. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान प्रेम सिंह गणपत सिह आलम जी नारायण सिंह राजेंद्र सिंह आदि थे प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रभारी शारीरिक शिक्षक गायड सिंह चुंडावत ने प्रस्तुत किया. कबड्डी वॉलीबॉल शूटिंग वॉलीबॉल मे लिकी खो खो में मुंडकोसियां क्रिकेट में भोप जी का खेड़ा ने विजय हासिल की. इस प्रकार जनरल चैंपियनशिप लिकी के कब्जे में आई. कार्यक्रम के सह प्रभारी पंकज गाडरी, गोकुल राम, चंद्रदीप  सिंह, जितेंद्र कुमार, गौरी शंकर, पूरन दास, गोविंद पालीवाल का भी सम्मान किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंजू छापरवाल, सरिता व टीना मैडम को सम्मनित किया गया. प्रतियोगिता की रूपरेखा के लिए प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह चुंडावत को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गायड सिंह चुंडावत ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News