आमेट
मानव सेवा : भोजन : प्रवासीयो को भामाशाह करवा रहे चाय : नाश्ता प्रवासी आवास केंद्र काजीगुडा कला में
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कोरोना के कोहराम के बीच समिपवर्ती ग्राम पंचायत सेलागुडा के काजीगुडा कलां गांव के केंद्र पर मुंबई प्रवासीयो को दोनो समय भामाशाहों द्रारा भोजन, चाय व नाश्ता करवाया जा रहा है तथा केंद्र पर प्रवासीयो के परिजनों द्रारा भोजन लाने, धूप में आने जाने व सेंटर से गांवों के संक्रमण के खतरें को देखतें हुए संरपच गंगसिह चुण्डावत, प्रधानाध्यापक गजेन्द्र फुलवरिया, प्रभारी महेन्द्रसिंह चुण्डावत, सुनिल चौधरी, विष्णुसिह ने गांव काजीगुडा व खारा के भामाशाह गुलाब सिह चुण्डावत, उदयसिंह चुण्डावत, मनोहरसिंह, श्रवणसिंह, धर्म चंद्र गुर्जर, महेन्द्रसिंह को भोजन व नाश्ते की व्यवस्थाओ हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिस पर भामाशाहों द्रारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमति जताई। केंद्र पर सामुदायिक भवन से निरंतर दोनों समय कुमकुम हैल्पर सकु बाई, सागर कंवर, लक्ष्मीबाई, आदि द्रारा भोजन नाश्ता व चाय तैयार किया जा रहा है। भामाशाह द्वारा पुरी तरहा शुद्वता का ख्याल रखा जा रहा है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!