आमेट
पालीवाल समाज आमेट भाजपा के पूर्व पार्षद श्री राजेश पालीवाल आईटी सेल संयोजक मनोनित
Kishan Paliwal-M. Ajnabee
आमेट । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट भाजपा के पूर्व पार्षद श्री राजेश पालीवाल को राजनीति, सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने पर भारतीय जनता पार्टी राजसमंद ने आमेट-कुंभलगढ़ विधानसभा, जिला राजसमंद आमेट, नगर मंडल आईटी सेल संयोजक के पद पर मनोनित किया गया । श्री राजेश पालीवाल को सर्वश्री आमेट क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, राजसमंद जिला आईटी टीम संयोजक गिरिराज काबरा, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार जिला महामंत्री हरि सिंह राव, कुंभलगढं विधानसभा संयोजक विवेक नंदवाना, पार्षद राधेश्याम खटीक, आमेट नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गांधी, राजेन्द्र लोहार, भरत जी, जमनेश सिंग सिसौदिया, तुलसीराम पालीवाल, किशनलाल दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा, शांतिलाल पालीवाल, यशवंत पालीवाल एवं पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। श्री राजेश पालीवाल ने सभी वरिष्ठ नेता, कर्मठ कार्यकर्ताओं सहित सभी साथियो का ह््रदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406