आमेट
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशनलाल बागोरा का निधन
Paliwalwani
आमेट. पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशनलाल पिता बद्रीलाल जी बागोरा का आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा कल दिनांक 21 सितंबर 2022 को सुबह 9:00 बजे निज निवास पिपली पोल, आमेट से आमेट मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री प्रकाश बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं लक्ष्मीनारायण बागोरा, भंवरलाल बागोरा, जमनालाल बागोरा, शंकरलाल बागोरा, जगदीश बागोरा, शिवलाल बागोरा और प्रेमशंकर बागोरा के काकाजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवालवाणी को किशन पालीवाल(आमेट) एवं राजेश पुरोहित ने दी.