आमेट
आमेट अपडेट : पानी की गंभीर समस्या को लेकर पार्षद पूनम पालीवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने दिया ज्ञापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. पानी की समस्या से परेशान आमेट नगर पालिका के वार्ड नं. 22 के वाडंवासीयो ने मंगलवार को पार्षद श्रीमती पूनम पालीवाल व समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल के नेतृत्व मे जलदाय विभाग के सहायक अभियंता श्री ओमप्रकाश बैरवा को एक ज्ञापन देकर पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र कराने की मांग की गई. वार्ड की सायरी बाई, केशर बाई, पुष्पा कंवर, मीना, मंजू कुमारी, मीना देवी, दुर्गा बाई, कौशल्या, संगीता, मंजू देवी, अनिता कुमारी, नीतू,, तुलसी बाई, भरत पालीवाल आदि ने दिये ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका के वार्ड सं. 22 पीपली पोल, जेवा का नीम, सोमली गली, में काफी समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही हैं. वर्तमान मे पेयजल सप्लाई 4 से 5 दिनों के अंतराल मे हो रही है. जो कि ऊंट के मुंह मे जीरो के समान है तथा यह भी कम प्रेशर मे हो रही है. जिससे मोहल्लेवासियों को पेयजल के लिए भारी संकट का सामना करना पड रहा है. ज्ञापन में श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने आगे बताया की पर्याप्त जलापूर्ति नही होने से मोहल्लेवासीयो को पानी के लिए हेण्डपम्प, कुंओं एवं अन्य पेयजल स्त्रोतों से पेयजल लाने पर मजबूर होना पड रहा है. ज्ञापन में पेयजल की समस्या का समाधान शीघ्र करवानें की मांग की है अन्यथा हम मोह्ल्लेवासीयो को पेयजल हेतु जन आंदोलन करना पडेगा. जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.
● इनका कहना है : इन दिनों बाघेरी नाका से मिलने वाला पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है. जलदाय विभाग के कुंओं मे भी पानी की कमी है. जिससे पेयजलपूर्ति मे दबाव कम बन पा रहा है. जहां पर पानी की समस्या अधिक है. वहां पर पानी के दबाव के साथ ही सप्लाई शुरू करवा कर वार्डवासीयो को समय पर शीघ्र सप्लाई दी जायेगी.
ओमप्रकाश बैरवा--कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग आमेट
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️