आमेट
Amet update : पालीवाल समाज ने दी सामूहिक श्रद्धांजलि : मौन जुलुस में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे
Kishan paliwal. M. ajnabeeआमेट : (Kishan paliwal. M. ajnabee...✍️)
उपखंड पर रेत माफियाओं द्वारा चंद्रभागा नदी तट पर ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या के मामले में अखिल भारतीय पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ एवं आमेट नगर के सभी समाज के नागरिकों द्वारा भेरूबावडी अखाडा में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. सभी ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान की ईश्वर से प्रार्थना की.
इस अवसर पर मृतक श्री मनीष पालीवाल के परिवार को इस अवसर पर पीड़ित परिवार को 223000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. जिसमें अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद द्वारा 151000 ₹, व मेवाड़ क्षत्रीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजसमंद द्वारा 21000₹, 51000 ₹ व मृतक मनीष पालीवाल के पुत्र के आजीवन पढ़ाई का खर्च समाजसेवी नीरज सिहं राणावत द्वारा स्मार्ट मॉनिटरिंग स्कुल आमेट के डायरेक्टर अमित विजयवर्गीय ने मृतक के पुत्र को 4 वर्ष तक निशुल्क पढ़ाई की घोषणा की.
श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री धर्मनारायण पुरोहित बड़ा भाणुजा, श्यामलाल जोशी दडवल, जगदीश दवे बामन टुकड़ा, बालकृष्ण जोशी भलावतों का खेड़ा, शंकरलाल पुरोहित बड़ा भाणुजा अध्यक्ष, लहरीलाल दवे बामन टुकड़ा, तुलसीराम बागोरा सुंदरचा, भंवरलाल पुरोहित छपरा खेड़ी, उमेश जोशी दडवल, कैलाश पालीवाल खटांमला, सोहनलाल व्यास खंखला, पारस व्यास मोखुन्दा, गोपाल व्यास मोखुंदा, गोकुल लाल मांड का खेड़ा, देवीलाल जिलोला, भंवरलाल ढेलाणा, जगदीश चंद्र बागोरा ढेलाणा, बंसीलाल बागोरा अध्यक्ष आमेट, शंकरलाल बागोरा, रामचंद्र पुरोहित, सुंदरलाल पुरोहित धायला, पालीवाल वाणी के प्रतिनिधि किशन पालीवाल, देवकिशन पालीवाल सहित पालीवाल समाज के आस-पास के गावों के गणमान्य लोग व पालीवाल समाज महिला मंडल, पालीवाल समाज नवयुवक मंडल, सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित होकर मौन जुलूस के रूप में लक्ष्मी मार्केट होते हुए बस स्टैंड एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम रक्षा पारीक को मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार जयपुर, पुलिस महानिदेशक महोदय राजस्थान सरकार जयपुर, संभागीय आयुक्त महोदय उदयपुर, महानिरीक्षक महोदय पुलिस उदयपुर, जिला कलेक्टर महोदय राजसमंद, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय राजसमंद के नाम ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में मांग की की मामले के अनुसंधान के लिए विशेष दल गठित कर पुलिस ऑफिसर स्कीम में कार्यवाही कर शीघ्र अतिशीघ्र दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जावे. स्वर्गवासी युवक परिवार का एकमात्र सहारा था अत : पीड़ित परिवार में विधवा पत्नी पुत्र एवं वृद्ध माता-पिता के लिए 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जावे.
पीड़ित पत्नी के लिए योग्यता अनुसार स्थाई नौकरी की व्यवस्था की जाए. परिवार को रेत माफिया से खतरा है, अत : पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, उक्त बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.