आमेट

Amet update : नगर पालिका की बिना स्वीकृती कॄषिं भूमि पर बनी दुकान को ध्वस्त करनें की मांग

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : नगर पालिका की बिना स्वीकृती कॄषिं भूमि पर बनी दुकान को ध्वस्त करनें की मांग
Amet update : नगर पालिका की बिना स्वीकृती कॄषिं भूमि पर बनी दुकान को ध्वस्त करनें की मांग

आमेट. 

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज पिता हीरालाल जीनगर ने एसडीएम व पालिका अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन देकर नगरपालिका की बिना स्वीकृती कृषि भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाने की मांग की।

नगर के हेमराज ने दिये ज्ञापन में बताया की कस्बा आमेट स्थित पो-बाग क्षेत्र में बंशीलाल एवं सोहनलाल बागवान द्वारा भीलवाडा रोड पर पो बाग वाली बावडी पर पालिका की बिना स्वीकृति दुकान, उसके उपर टंकी व चार दिवार बना दी, जिसकी शिकायत पूर्व में भोलीराम पिता माणकलाल जाति पालीवाल निवासी आमेट द्वारा कर नगर पालिका आमेट से इस सम्बन्ध में जानकारी चाही।

जिस पर नगर पालिका आमेट द्वारा पूर्व में अपने पत्र कमांक 729 दिनाक 02.जून.2011 द्वारा इसे अवैध निर्माण माना है। परन्तु अतिक्रमणकर्ता के राजनैतिक प्रभाव के कारण जिम्मेदार अधिकारी द्वारा लचर प्रकिया अपनाते हुए अवैध निर्माण को संरक्षण दिया हैं। ऐसे अधिकारी को तुरन्त जाँच कर बर्खास्त किया जाना तथा अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाये जाने का निर्देश दिया जाना आवश्यक है।

अन्यथा मुझ परिवादी को उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबुर होना पड़ेगा! ताकि आम जनता को न्याय मिल सकें। नगर पालिका आमेट के पत्र कमांक 729 दिनांक 02.जून.2011 की प्रति ज्ञापन के साथ संलग्न हैं। ज्ञापन में शिघ्रता शिघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News