आमेट

आमेट राजनीति : विकास हांसिल करना भाजपा की राजनीति, जनता के आशीर्वाद हमारे साथ : विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट राजनीति : विकास हांसिल करना भाजपा की राजनीति, जनता के आशीर्वाद हमारे साथ : विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़
आमेट राजनीति : विकास हांसिल करना भाजपा की राजनीति, जनता के आशीर्वाद हमारे साथ : विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़

  संतो के सानिध्य में आयोजित हुआ पंचायत समिति परिसर मे जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

आमेट । आमेट पंचायत समिति परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पंचायती राज चुनाव में भाजपा बोर्ड बनने के बाद प्रथम बार सभी पंचायती राज चुनाव के समस्त जीते हुए वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

स्वागत समारोह में संत सीताराम दास झडोल, काशीगिरी सियाणा, प्रहलाद दास पारडी, रमेश दास पबराना, सीयाराम दास, रामदास बाहर का अखाड़ा आदि संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी संतो का स्वागत सत्कार समाज सेवी हजारीलाल गुर्जर, माधवलाल जाट, सज्जन सिंह सोलंकी के द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा कार्य्रकम की अध्यक्षता प्रधान अणछी देवी गुर्जर ने की। विशिष्ठ अतिथि में रूप में राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, कुंभलगढ़ पंचायत समिति प्रधान कमला देवी दसाणा, उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, शांतिलाल भील, निर्मला शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मला शर्मा, करण सिंह, जिला महामंत्री हरीसिंह राव, नारायणलाल कंसारा, मंडल अध्यक्ष शिवचरण सिंह, नारायण लाल गुर्जर आदि मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वागत समारोह में तहसील के समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच, वार्ड पंच एवं भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। 

●  सभी ग्राम पंचायतो के वार्डो का समान रूप अग्रणी पंक्ति लाने के प्रयास 

कार्य्रकम का स्वागत उद्बोधन प्रधान अणछी बाई द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने ने कहा की सभी ग्राम पंचायतो के वार्डो का समान रूप करते हुए पंचायत समिति को अग्रणी पंक्ति लाने के प्रयास विद्यायक के सानिध्य पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा की वर्तमान में जो भी ग्राम पंचायत समितिया बनी उनके द्वारा दिए गए कार्यो को प्रमुखता से पुरे किये जाएंगे। 

●  जनता का विश्वास एवं मतदाता भाजपा के साथ 

मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने समारोह में आये कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के बोर्ड में सभी के साथ में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास किये जाएंगे। विकास कार्य करना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले संपूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र के विकास कार्यो को किये जाएंगे। भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है, विकास करना ही हमारा उद्देश्य है। विरोधियों द्वारा जो झूठ की राजनीति फैलाई जा रही है। तथा इनके द्वारा जो झूठ फैलाया जा रहा है। उससे आम जनता ने  विकास की राजनीति को ही वोट देकर भाजपा का बोर्ड बनवाया। यह उन लोगो के लिए सबक है जो पैसे के बलबूते पर वोट ख़रीदने की राजनीति भी फ्लॉप हो गई। स्थानीय जनता का विश्वास एवं मतदाता भाजपा के साथ है। में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ के साथ मे 24 हीं घंटे खड़ा हूँ। इस अवसर पर भाजयुमो के रमन कंसारा, जिला परिषद सदस्य समुद्र सिंह चुंडावत, पंचायत समिति वार्ड सदस्य गोपीलाल लोहार, डालचंद भील, पारस बेरवा, नारायणलाल सालवी,गणेश कुमावत, नारायणलाल, सोनिया राठौड़, देवदत सिंह राठौड़, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पँवार, दिनेश वैष्णव, यंशवत चोरडिया, शांतिलाल हीरण, शंकरलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह, आनंद सिंह शक्तावत, विक्रम सिंह चुंडावत, वीरेंद्र सिंह चुंडावत, फतेह सिंह, राजेश पालीवाल, मुकेश जोशी, रतन सिंह राठौड़, पार्षद दिनेश लक्षकार, दिनेश सरनोत, मंजू सरनोत, किरण पगारिया, गीता सोनी, रविन्द्र सैन, देवीलाल जीनगर, लक्ष्मीनारायण, रतन कीर, सागर प्रजापत, रविन्द्र सेन, हातिम बोहरा, राजेश पालिवाल, पंचायत समिति कार्मिक अधिकारी उगराज सिंह, घनश्याम सिंह राव, राजेश जोशी, कँवरलाल, शंकरलाल गुर्जर राचेटी, शांतिलाल हिरण कालूलाल गुर्जर, प्रकाश, देवेंद्र, धर्मचंद गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, परमेश्वर सिंह, दिनेश सुथार, रंजीत सिंह, गोपाल सिंह, अंबालाल सालवी, देवी, सागर प्रजापत, बाबूलाल गुर्जर, देवीलाल जीनगर, मदनलाल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर राजेश, गजेंद्र, तेली आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन दुर्ग्रेश जोशी ने किया।

आमेट राजनीति : विकास हांसिल करना भाजपा की राजनीति, जनता के आशीर्वाद हमारे साथ : विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News