आमेट
आमेट परिक्रमा : एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण का आयोजन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । ग्राम पंचायत दोवड़ा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम पंचायत दोवड़ा, आगरिया, बिकावास, जिलोला, सियाणा, जेतपुरा सहित पनोतिया पंचायतों के नरेगा मेटो का एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें पंचायत समिति से जेटीए शिवराज सिंह मीणा ने नरेगा कार्यो से सम्बंधित कार्यों के लिए टिप्स दिए। जिसमे मिटी खुदाई चौकड़ी सहित तकनीकि नाप कार्य बताए। इस दौरान सरपंच रतन सिंह चारण, ग्राम विकास अधिकारी अशोक सेठ, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश लखारा सहित पंचायत कार्मिक मदन लाल शर्मा, प्रजापत, सुरेश शर्मा, किशन रेगर मेट मोहन गुर्जर, देवीदास, भीमा सहित समस्त पंचायतो के मेट मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406