आमेट
आमेट परिक्रमा : विद्यालय खोलने से पहले पीईईओ दोवड़ा में बैठक संपन्न : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । (एम.अजनबी...) पीईईओ दोवड़ा क्षेत्र के ड्डिंगरोल, खेड़िया, पिपलिया, सेंगणवास, दोवड़ा विद्यालय के सभी समस्त प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच, विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत दोवड़ा के सरपंच व गांव के गणमान्य नागरिको की बैठक आयोजित हुई। जिसमे कोरोना काल के दौरान विधालय खोलने पर गाइड लाइन की पालना पर जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य जयप्रकाश बंगाली ने सरकार की गाइड लाईस के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के 50 प्रतिशत छात्र/छात्राओं को मास्क पहनकर, दो गज की दूरी बनाकर रखने, अपनी स्वयं की पानी बोतल व घर से खाना लाने, अपनी सामग्री का उपयोग स्वयं करने, खांसी, जुकाम, बुखार होने पर एएनएम से जांच कराने आदि के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही डिंगरोल स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल नारायण सिंह राव ने कोरोना में ऐतिहातन सजग रहने, बीमार बच्चो को यथा संभव स्कूल में प्रवेश नहीं देने व रोटेशन पद्वति अपनाते हुए ही बच्चो को बुलाए जाने की जरूरत बताई गई। बैठक में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षकों को भी हर समय मास्क पहने रखने, सेनिटाइजर उपयोग में लेते रहने तथा जागरूक करने को कहा गया। बैठक में दोवड़ा सरपंच रतन सिंह चारण, एस एमसी अध्यक्ष गोपाललाल गुर्जर, अरूण कुमार आचार्य, स्काउट गाइड प्रभारी गुलाबचंद भील, एएनएम सुनिता मीणा, गोपीलाल रेगर, गुरप्रीत सिंह, सेगानवास एचएम मूलचंद मीणा, पिपलिया एचएम रामलाल बलाई, खेड़िया एचएम धरमचंद, डिंगरोल प्रधानाचार्य नारायण सिंह राव थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406