आमेट
आमेट परिक्रमा : स्कूल खूलने से पूर्व की तैयारी पर की चर्चा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कोरोना महामारी के बाद करीब 11 माह बाद कल 8 फरवरी 2021 से खुल रहे कक्षा 6 से 8 के स्कूलो की तैयारी को लेकर रविवार को अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठको का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में बैठक की अध्यक्षता भंवर सिंह चुण्ड़ावत ने की। बैठक में कोरोना गाइड लाईन की पालना के बारे जानकारी दी गई। इस दौरान सर्वश्री हरदेव गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, जसराज गुर्जर, मोहनलाल गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह, गोकुलराम सहित अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406