आमेट

Amet news : वाल्मीकि व समस्त हिन्दू समाज ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : वाल्मीकि व समस्त हिन्दू समाज ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
Amet news : वाल्मीकि व समस्त हिन्दू समाज ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

आमेट : नगर के वाल्मीकि समाज एवं समस्त हिन्दु समाज के संयुक्त तत्वाधान मे पश्चिम बंगाल के संदेशखली में महिलाओं और परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार देवाराम भील को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि

संदेशखली में महिलाओं पर और परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के हम निषेध करते है। 47 दिन पहले ईडी के अधिकारियों पर हमला होने के बाद संदेशखली घटनाएं सामने आ सकी। बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मार-पीट की अनेकों घटनाएं लगातार निकलकर सामने आ रही हैं। केवल पश्चिम बंगाल प्रशासन और पुलिस विभाग की नाकामी का यह नमूना नहीं है। इसमे धार्मिक और राजनीतिक मुद्दे भी है।

इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की ।

आर्थिक,राजनैतिक तथा धार्मिक मुद्दों में महिलाओंकों 'साधन' बनाना अपमानजनक, दुर्दैवी और निंदाजनक है। हम इन घटनाओं का विरोध करते हैं। तथा मांग करते है कि,लोकतंत्र मे हो रहे महिला एवं मानवाधिकारों के उल्लंघन पर तुरंत कही कारवाई कि जाये। तथा 

  • सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए.

  • महिलाओं पर होने वाले इन अत्याचारों कि 'इन कैमरा' पूछताछ की जाये.

 महिलाओं का मनोबल बना रहे इसलिये उन्हे शासन द्वारा प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा परामर्श की सेवा उपलब्ध की जाये।इन विशिष्ट घटनाओ पर बोलने एवं तकरार करने के लिए एक स्वतंत्र हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवा देना चाहिए। जिससे महिलाए बिना किसी डर के अपनी बात कह सके।

निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को दुसरे राज्य में स्थानांतरित किया जाएं ।राष्ट्रीय महिला आयोग,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा दखल देने का हम स्वागत करते है।

इस दौरान वाल्मीकि युवा समिति राजसमंद जिला उपाध्यक्ष दिनेश हरिजन,रामदेव समिति शांतिलाल सालवी,विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़  प्रांत मंत्री कौशल गोड़,विश्व हिंदू परिषद आमेट जिला अध्यक्ष हीरालाल खटीक सरदारगढ़, उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़ , सह मंत्री भगवती लाल शर्मा देवगढ़, देवगढ़ प्रखंड मंत्री हनुमान सिंह निमजर, आमेट नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, महेंद्र हिरण,बजरंग दल के रविंद्र सिंह कुंपावत,दिनेश सुथार,रतन सिंह चौहान दिनेश,कलू कीर,विक्रम सिंह चौहान,इंदर सिंह,प्रकाश पालीवाल,किशन हरिजन,अजय हरिजन,प्रहलाद खटीक,दिनेश माली,दीपक मेवाडा,सहीत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News