आमेट
Amet News : खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी परिवहन करता ट्रेक्टर टोली ज़ब्त
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. उपखण्ड के गांव नाबरिया मै अवैध बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर आमेट थाना परिसर खडी करवाई गई है।
फोरमेन ललित सिंह ने बताया की नाबरिया व आसपास को ग्रामीणो ने सूचना दी की एक ट्रेक्टर ट्रोली द्वारा अवैध तरीके से बजरी परिवहन की जा रही है। सूचना पर माईनिंग विभाग के जाप्ते के फोरमेन वहा पहुंचा तो एक ट्रोली मे बजरी भर कर परिवहन करता पाया गया।
ट्रेक्टर चालक मोके से फरार हो गया। ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर आमेट थाना परिसर मे खडा करवाया है। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी हैं।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal