आमेट

Amet news : सुर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : सुर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Amet news : सुर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

आमेट. समीप नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के सूर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी की ओर से स्थानीय कार्यालय पर पुलवामा हमले में भारत माँ के शहीद हुए 42 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया की जवानों की तस्वीर पर फूल अर्पित तथा दीप जला कर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया गया।

युवा अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को देश याद रखेगा और उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

इस अवसर पर किशनसिंह,भगूसिह, बबरी सिंह, नरपत सिंह,सुरेंद्र सिंह, रतनपाल सिंह,जगदीश राजपूत ,राहुल सिंह किशन लाल सालवी,भगवत सिंह,गोपाल सिंह,निर्मल सिंह,नारायण सिंह,गणपत सिंह,जितेन्द्र सिंह,कालू सिंह,पवन सिंह, भेरूलाल,प्रकाशसिंह नरेंद्र सिंह आदि युवा उपस्थित थे।

● फोटो आमेट (मुबारिक अजनबी)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News