आमेट
Amet news : विद्यालय में वाॅलिन्टर्स की विशेष भूमिका : मुकेश वैष्णव
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट : राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय,शिवनाथ पुरा में आयोजित एक दिवसीय स्वयं सेवक वाॅलिन्टर्स प्रशिक्षण प्रधानाध्यापक रीना श्रौत्रिय की अध्यक्षता व केआरपी मुकेश वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया।
दक्ष प्रशिक्षक मुकेश वैष्णव ने स्वयं सेवक के कर्तव्य व दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय की शैक्षिक,सह शैक्षिक व भौतिक गतिविधियों में वाॅलिन्टर्स का विशेष सहयोग मिल रहा है। केन्द्राध्यक्ष रीना श्रौत्रिय ने विगत सत्र में स्वयं सेवकों के मिले सहयोग की सराहना व्यक्त की।
केआरपी मुकेश वैष्णव स्वयं सेवकों को निरन्तर सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर गोवर्धन लाल तिवारी,राकेश पालीवाल, विरेन्द्र सिंह,स्वयं सेवक हरिओम सिंह,मानसिंह,दल्ला सिंह, संगीता देवी,गेंदी कंवर,ममता कंवर,रेखा देवी आदि उपस्थित थे ।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal