आमेट
Amet news : हिंदू संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि पर जगदंबा को धराया विशेष श्रृंगार
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
नगर के मुख्य बस स्टैंड पर तहसील परिसर में प्राचीन शक्तिपीठों में से एक राठौडा रानी आवरा माता मंदिर में हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माता जी को पंडित मनोज कुमार पांडे ने सिंदूर की आगी धराई !
यह आवरा माता का स्थान बहुत ही पौराणिक एवं बहुत चमत्कारी है! यहां पर नगर एवं आसपास के लोग दर्शन करने आते रहते हैं! तथा लाईलाज लकवा ग्रस्त बीमारी का माता जी के दरबार में आने से दर्शन मात्र से बीमारी में रोगियों को आराम मिलता है। शारदीय नवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि में माता जी की विशेष कृपा रहती है। जिससे रोगी जल्दी ठीक होते हैं।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal