आमेट
Amet news : पिपली पोल आमेट की बैठक में अध्यक्ष श्री शंकर लाल बागोरा, उपाध्यक्ष श्री किशन लाल दवे, मंत्री ललित कुमार बागोरा निर्वाचित
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ के ग्राम इकाई पिपली पोल आमेट (Paliwal Brahmin Samaj 44 shrenee Organization Pipli Pol Amet, village unit of Mewar) की बैठक चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर आहूत की गई. बैठक में श्री भंवरलाल बागोरा की अध्यक्षता में शुरू हुई.
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए श्री शंकर लाल बागोरा, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री किशन लाल दवे, मंत्री पद के लिए श्री ललित कुमार बागोरा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री धन्ना लाल टपरावत को सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गये. इस मौके पर सर्वश्री भंवरलाल बागोरा, जमना लाल जी, शंकर लाल जी, चतुर्भूज जी, धन्नालाल जी, जगदीश चंद्र जी, किशनलाल जी, प्रेम शंकर जी, प्रकाश चंद्र जी, ललित कुमार जी, लक्ष्मी लाल जी, कन्हैया लाल जी, महेन्द्र कुमार जी, ईश्वर लाल जी, पालीवाल समाज पिपली पोल आमेट के सभी समाजसेवी एवं युवा साथीगण बैठक में पनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पालीवाल समाज एवं पालीवाल वाणी मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
● Kishan paliwal-M. Ajnabee