आमेट
Amet news : प्रकाशसिह निर्विरोध सुर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी के अध्यक्ष बनें
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : सुर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी कार्यालय पर अध्यक्ष पद के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशसिह तथा संरक्षण मंडल के समाजसेवी बबरीसिह, रतनपाल सिंह, प्रकाश सिंह, भगुसिह के सानिध्य में सम्पन्न हुए.
उसमे मुख्य चुनाव अधिकारी व निर्वाचन कमेटी के प्रकाशसिह को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया. इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. उसमें उपाध्यक्ष किशनसिंह, कोषाध्यक्ष भगुसिह, सचिव नरपतसिंह, खेलमंत्री सुरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री किशनलाल सालवी, सांस्कृतिक मंत्री रतनपाल सिंह, प्रचार मंत्री राहूल सिंह, जगदीश एवं व्यवस्थापक जितेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, सुरज सिंह, भेरूलाल को मनोनीत किया गया.