आमेट
Amet news : हीममाता शक्ति पीठ पर दिखा पैंथर
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : समीपवर्ती अरावली, पर्वतमाला की श्रंखला में मगरें की सबसे ऊचीं चोटी पर बिराजित हीम माता जी शाक्ति पीठ पर दो दिन पूर्व पेन्थर घुमता हुआ दिखाई दिया। माता जी के पुजारी भगवान लाल गुर्जर ने बताया की रात्री के समय तो पेन्थर आता ही है। परन्तु प्रातः 9 बजे पहली बार पेन्थर का मुवमेन्ट देखा गया है।
वही कमेरी निवासी गणपत सिहं ने बताया माताजी परिसर में लगे सीसीटीवी केमरे की मेरे मोबाईल मे कनेक्टीवीटी होने से मोबाईल् मे सीसीटीवी फुटेज मे देखा तो प्रातः9 बजे मन्दिर के मुख्य गेट के पीछवाडे से आया। वहा से माताजी की तरफ देखता हुआ नीचे ऊतर कर जंगल में चला गया!
हालाकी माताजी मन्दिर रोड पर नीचे की साईड में वन चौकी बनी हुई है। जहां अभी कोई कर्मचारी नहीं रहता है। गनीमत यह रही की उस समय मन्दिर में कोई भी श्रद्धालु एवं पुजारी उपस्थित नहीं थे।