आमेट
Amet news : पालीवाल समाज : आमेट चौखला निर्वाचन 12 मई को
Kishan paliwal. M. Ajnabeeआमेट. अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज मेंवाड 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित, महामंत्री श्री तुलसीराम पालीवाल एवं संयोजक, केंद्रीय चुनाव समिति श्री चंद्रशेखर बागोरा ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि आमेट चौखाला के समस्त पालीवाल समाज के गांवो के सभी महानुभावों को सूचित किया जाता है कि समाज के चुनाव की प्रक्रिया के तहत आमेट चौखला की कार्यकारिणी का गठन दिनांक 12 मई 2024 रविवार को प्रात : 10.00 बजे देवनारायण मंदिर, ढेलाना पर आयोजित बैठक में किया जाना प्रस्तावित है.
इकाई के चुने हुए प्रतिनिधि चौखला समिति के सदस्य होंगे. चौखला समिति दो केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्यारेलाल जी उथनोल एवं श्री मगनलाल जी बिजनोल की उपस्थिति में एक 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करेगी. कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री और 6 सदस्य होंगे.
आमेट चौखले में आने वाली प्रत्येक इकाई आमेट बड़ी पोल, आमेट पीपली पोल, खरनोटा, ढेलाणा, डेगाना, देवड़ो का गुड़ा, मुंडकोसिया, जिलोला, मांड का खेड़ा, मोखुंदा, नांदोडा, माद, किसनपुरिया, डेलास, देवगढ़, लसानी, इसरमंड, खांखला, भीलवाड़ा, जवालिया और मंगरूप के सभी सदस्यो से विनम्र अनुरोध है कि अपने-अपने गांवो की इकाई कार्यकारिणी शीघ्र गठित कर लेवे और ग्राम इकाई का फार्म भरकर आप चौखले के अध्यक्ष या मंत्री के पास पहुंचा दे.
यह सूचना आप इस चौखले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने में केंद्रीय चुनाव समिति का सहयोग करे. बैठक निर्धारित समय पर ही शुरू हो जाएगी. आप सभी समय पर पधारने का कष्ट करें. !! धन्यवाद !!
● Kishan paliwal.M. Ajnabee.