आमेट

Amet News : एक दिवसीय प्रशिक्षण पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक आमेट में आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : एक दिवसीय प्रशिक्षण पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक आमेट में आयोजित
Amet News : एक दिवसीय प्रशिक्षण पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक आमेट में आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा (डाइट) द्वारा प्राथमिक कक्षाओं को अध्ययन कराने वाले हिन्दी और अंग्रेजी विषय अध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के प्रार्थना सभागार  हॉल में आयोजित हुआ. 

जिसमें डाइट नाथद्वारा से सीएमडीई प्रभारी कृष्कांत पुरोहित के सानिध्य में आयोजित हुआ. जिसके दक्ष प्रशिक्षक शांतिलाल जोशी, दक्ष प्रशिक्षिका ममता खटीक, व्यवस्थार्थ उमाशंकर व्यास थे. दक्ष प्रशिक्षकों ने बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, जैसे जानवरो के नाम बच्चे मातृभाषा में...मिनकी...यानी बिल्ली...छाली... अर्थात बकरी...लरडी...यानि भेड़...गा... यानि गाय जैसे शब्दों मातृभाषा में बच्चों को स्थानीय स्तर सिख सकेंगे.

उसी प्रकार सुपारलेटिक भाषा तेज़ रफ़्तार को, भना भोट...बिल्कुल काला रंग को...कालो कट...मीठे फल हेतु...मीठो गट...जैसे शब्दों के द्वारा बच्चे मातृभाषा में जल्दी सीख सकेंगे. ऐसे प्रशिक्षण से जो शिक्षक राजसमंद जिले से बाहर के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दोसा, बारां, जोधपुर बीकानेर, पाली जालौर सहित कई जिलों के बाहर शिक्षकों को भी राजसमंद जिले की मातृभाषा सीख कर बच्चों को उनकी स्थानीय मातृभाषा में अच्छा ज्ञान दे सकेंगे. इस दौरान आमेट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामावतार मीणा ने भी डाइट दक्ष प्रशिक्षकों को स्वागत अभिनंदन किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News