आमेट
Amet news : समाज से पहले राष्ट्र, सोढाला : रावणा राजपुत समाज की सामाजिक समन्वय बैठक आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रणजीतसिंह सोढाला भाजपा की और से रावणा राजपूत समाज की सामाजिक समन्वय बैठक मे भाग लिया।
भेरू बावड़ी मंदिर पर रावणा राजपूत समाज की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि समाज से पहले राष्ट्र है, और राष्ट्र हित मे समाज को भाजपा के पक्ष मे मतदान कर राष्ट्र को मजबूत करना है। इससे पूर्व सोढाला के आमेट पहुंचने पर रावणा राजपूत समाज की और से पगड़ी पहना माल्यार्पण कर आत्मिय स्वागत किया गया। बैठक को शम्भूसिंह मधु,मनोहर सिंह काजीगुडा,जयसिंह भाटी, बाबूसिंह महासिंह जी का खेड़ा, हरिसिंह जिलोला ने भी सम्बोधित किया।
बैठक मे लालसिंह सिसोदिया, जगदीश सिंह काजीगुडा, रामसिंह धुकल खेड़ा, गोरधनसिंह, रामसिंह,अर्जुनसिंह बल्लों का खेड़ा, किशनसिंह सिसोदिया, कालूसिंह सिसोदिया, मनोहरसिंह सिसोदिया, नटवर सिंह भाटी, लादूसिंह जिलोला सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।