आमेट

Amet news : मुस्लिम समुदाय ने हषोंउल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : मुस्लिम समुदाय ने हषोंउल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व
Amet news : मुस्लिम समुदाय ने हषोंउल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व

आमेट. 

एक -दुसरे ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा गुरूवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोलास,उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नगर के ईमामबाड़े (तकिया) पर सुबह करीब 8 बजें बडी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. यहां से ढोल बाजे के साथ सामुहिक रूप मे भोलीखेडा हवेली होते हुए मारू दरवाजा बाहर स्थित अंजुमन मदरसा पहुंचे. जहां स्टेशन क्षेत्र में निवासरत समुदाय के लोगों द्वारा अन्जुमन गौसिया पर एक दूसरे पर गुलपोसी फूल मालाऐ के साथ खेर मक़दम किया एवं यहीं से नगर के चन्द्र भागा नदी तट स्थित ईदगाह के लिए सलातो सलाम, दरूद शरीफ पढ़ते हुए रवाना हुए.

जहाँ ईदगाह पहुंचकर जामा मस्जिद के पेश ईमाम आश मोहम्मद कैफ़ी द्वारा ईदुल फितर के बारे में बताया रमजान के पूरे माह इबादत, रोजा, जकात के फर्ज पूरे होने के बाद ईद का चांद होता है और तमाम मुस्लिम पर जकात, फितरा अदा होने के बाद ईद की नमाज़ होती है. पेश ईमाम आश मोहम्मद केफी द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई तथा देश मे अम्नो अमान की दुआ की गई. जिसमें बडी संख्या मे मुस्लिम भाइयो ने हिस्सा लिया.

नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई तथा कब्रिस्तान पर अपने बुजुर्गों को फूल इत्र पेश किया गया. साथ ही नदी दरवाजा स्थित सैय्यद शहीद गुलाब शाह र.अ.की दरगाह पहुंचकर फातिहा सलाम पेश कर पूरे भारत देश में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई. तकिया ईमामबाड़ा पर भी फातिहा सलाम पढ़ कर देश की खुशहाली की दुआएँ मांगी गई.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News