आमेट
Amet news : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ अध्यक्षो की बैठक आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
राजसमंद लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक वोटिंग करवाने के लिए आमेट शहर में स्टेशन शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक ली गई। बैठक में विधानसभा विस्तारक, कार्यकर्त्ताओ ने बूथों पर अधिक से अधिक वोटिंग और जनसंपर्क करने के विषय पर चर्चा की.
जिसमे शक्ति केंद्र प्रभारी नेता प्रतिपक्ष रमन कँसारा, नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सरनोथ, राधेश्याम खटीक, महामंत्री देवी लाल जीनगर, मदन पुरोहित, बूथ अध्य्क्ष ऊकार सिंह, रविन्द्र सेन, अर्जुन लाल टेलर, निर्मला शर्मा किरण पागरिया, गीता सोनी, मंजू सरनोट, जगदीश सिंह चौहान, सुरेंद्र पंवार, घनश्याम पालीवाल, बिरजू रेबारी, सहित बूथ के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal