आमेट
Amet news : अक्षय तृतीया पर शादी समारोह को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक 24 को
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट. जिला कलक्टर राजसमन्द के आदेश क्रमांक 2810 दिनांक 12.अप्रैल .2024 के आदेशानुसार राजस्थान में "अक्षय तृतीया" (आखातीज) 10 मई 2024 को एवं पीपल पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा) दिनांक 23 मई 2024 को नियत है। जिसमें बाल विवाह होने की भी पूर्ण संभावना रहती है।
इस संबंध में एसडीएम द्वारा दिनांक 24 04.2024 को सायंः 4 बजे पंचायत समिति सभागार आमेट में एक बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमें राजिविका ब्लांक कां आंडिंनेटर,शहरी आजिविका,समस्त प्रिन्टीग प्रैस संचालक आमेट, समस्त बैण्ड बाजा संचालक आमेट क्षैत्र, समस्त डीजे संचालक आमेट क्षैत्र, समस्त पण्डित जी आमेट क्षेत्र, समस्त निजी बस संचालक, समस्त टैण्ट एवं पाडांल का काम करने वाले, समस्त फोटो ग्राफर, वीडियो ग्राफर भाग लेंगे।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal