आमेट
Amet news : कुंभलगढ़ विधानसभा भाजपा बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए आज कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा बूत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ.
विधानसभा मीडिया संयोजक किशन पालीवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आमेट कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथस्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन नगर के आमेट केलवा रोड कानजी का खेड़ा स्थित फैक्ट्री परिसर पर आयोजित किया गया.
आने वाले लोकसभा चुनाव में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी महिमा कुमारी के पक्ष में मतदान करने की रणनीति तैयार करने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी का स्वागत कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं क्षेत्र के कार्य करता द्वारा स्वागत किया गया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा और मोदी जी का जो है, सपना अबकी बार 400 पार जो व विकसित भारत के लिए 2047 का मिशन पूरा करना होगा.
महिमा कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने मुझे यह मौका दिया है, इसके लिए मैं आपके दुख दर्द में हर संभव साथ रहूंगी और राजसमंद की आवाज दिल्ली तक लेकर जाऊंगी. राजसमंद को में परिवार के सदस्य की तरह सेवा करूंगी. वही विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार दिया कुमारी जी को हजारों वोटो से जीत कर हमने दिल्ली भेजे थे. इस तरह हर कार्यकर्ता को मेहनत करके अपने विधानसभा क्षेत्र से एक लाख वोटो से अधिक वोट से जीत हासिल करनी है और महिमा जी को 800000 से अधिक वोटो से जीत कर रिकॉर्ड बनाना है.
अतः आप सभी कार्यकर्ताओं को हर बूथ स्तर पर मेहनत कर अपना बूथ जीत हासिल करनी है. सम्मेलन को नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ व पुर्व विधायक राजसमंद के बंसीलाल जी खटीक ने सम्मेलन को संबोधित किया. अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बाहरट ने सभी का आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन अरुण कुमार मिश्रा व सुनील गांधी ने किया.
इस अवसर पर जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, प्रधान अणछी देवी गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव जी चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, जिला प्रतिनिधि नरेश पालीवाल. हरि सिंह राव जिला महामंत्री सुनील गांधी, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, नंदलाल सिंघवी, तेज सिंहचुंडावत, जय सिंह भाटी, समुद्र सिंह चुंडावत, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नर्मदा देवी बागवान, गणेश रेबारी, नारायण लाल प्रजापत, मनोज पारीक, मदनलाल भील, किशन लाल गुर्जर, शिवचरण सिंह, नारायण लाल गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश पालीवाल, अर्जुन सिंह चुंडावत, देवेंद्र ट्रेलर, मनोहर सिंह राठौड़, गोपीलाल लोहार, कन्हैयालाल सालवी, दुर्गेश जोशी, हरीश सेन, चुन्नीलाल कुमावत, राधेश्याम खटीक, सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, चतर सिंह चौहान, सुरेश सिंह, कैलाश सुथार, लादू सिंह सोलंकी, नारायण सिंह पवार, महिला मोर्चा किरण पगारिया, निर्मला शर्मा, गीता सोनी, मंजू सरनोत, रेखा पालीवाल सहित, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सहित पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal