आमेट
Amet news : आगरिया में भाजपा स्थापना दिवस मनाया
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती गावं आगरिया में बूथ नम्बर 53 पर भाजपा का स्थापना दिवस कुम्भलगढ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं बूथ अध्यक्ष सुभाष कोठारी के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम में बूथ के सभी सदस्यों का तिलक, माला एवं दुपट्टा ओढा मेादी मेरा परिवार के स्टीकर देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान गोवर्धन लाल पारीक, राजु सोनी, कालू लाल गुर्जर, हिम्मत चोरडिया, पुष्कर वर्मा, मुकेश सोनी, हरिओम सिंह, लादू सिंह, शिवसिंह, पीरू खां पठान, कैलाश पारीक, कैलाश प्रजापत आदि ग्रामीण एव कार्यक्रता मौजुद थे।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal