आमेट

आमेट खबर : विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट खबर : विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता
आमेट खबर : विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता

आमेट. नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विधालय आमेट के स्काउटर शेर सिंह सैनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज विश्व जनसंख्या दिवस जिसकी थीम “सभी को अधिकार और सेहत “के अवसर पर स्थानीय विद्यालय के स्काउट व गाइड ने घर पर सुरक्षित रहते हुए कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं बढ़ती जनसंख्या और उसके दुष्परिणामों को दर्शाने वाले पोस्टर जिसमें ’जनसंख्या पर रोक लगाओ, देश में विकास की रफ्तार बढ़ाओ, छोटा परिवार, सुखी परिवार, जनसंख्या होगी कम, खुशहाल रहेगें हम आदि संदेश देने वाले प्रेरक एवं जागरुक करने वाले पोस्टर बनाएं. प्रतियोगिता में गाइड सपना सैनी, प्राची चौधरी, श्रुति साहु, स्काउट अक्षय राज, देव कुमार, जतिन चौधरी, दिव्यांशु कुमावत, रोवर यश सैनी एवं रेंजर मीरा सैनी ने भाग लिया. प्रतियोगिता के विजेताओ को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद द्वारा पारितोषिक दिया जायेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News