आमेट
आमेट अपडेट : टीकर वासीयो को मिली राहत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । समिपवर्ती ग्राम. टीकर मे गन्दे पानी निकासी की अंधिकाश मौहल्लों मे नालियां नहीं होने तथा नालियां क्षतिग्रस्त होने से अनेक मोहल्लों मे गंदगी व कीचड होने से ग्रामीणों को आने जाने मे परेशानियां हो रही थी तथा पीने के पानी लाने वाली महिलाएं भी बैहद परेशान होने लग गई। जिसकों देखते हुए कोटेश्वर युवा सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल सोनेरिया व वार्ड पंच किशोर शर्मा, मोहन भाई, गिरिश शर्मा, रमेश शर्मा, नारायण शर्मा, शांतिलाल सोनेरिया, गजानंद शर्मा आदि कार्यकत्ताओं ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से साफ सफाई की व्यवस्था को अंजाम देकर हमेशा के लिए मोहल्ले को साफ-स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406