आमेट
आमेट अपडेट : ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का बेहतर क्रियांवयन कर ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाये : निमिषा गुप्ता
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीण’क्षेत्र’ द्वितीय चरण के तहत ओडीएफ प्लस के लिये ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की डीपीआर निर्माण के लिये की जा रही गतिविधियों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद निमिषा गुप्ता द्वारा विभिन्न पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दौरे पर नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण एवं राकेश पुरोहित विकास अधिकारी पंचायत समिति आमेट आदि साथ रहे। रविवार को पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के दौरान सीईओ गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाला ठोस एवं तरल कचरा सुरक्षित निपटान के अभाव में स्वच्छ वातावरण एवं लोक स्वास्थ्य के लिये एक महत्वपूर्ण चुनौती बनकर उभरा है, स्थानीय तौर पर उत्पन्न होने वाले ठोस एवं तरल कचरे के पर्याप्त प्रबंधन से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का सुधार कर ही समुदाय का सर्वांगिण विकास किया जा सकता है। पचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत घोसुण्डी के ग्राम भीलमगरा, ग्राम पंचायत दोवड़ा के ग्राम खेड़िया, ग्राम पंचायत लोढ़ीयाणा के ग्राम विरवास में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिये तैयार की गई डीपीआर में लिये गये समस्त कार्यो की मौके पर जानकारी सीईओ गुप्ता द्वारा ली गई। निरीक्षण के दौरान गॉवों में सड़क किनारे गोबर की रोड़ियां डाली हुई थी। जिस पर ग्रामीणों से इस हेतु समझाईश की गई एवं विकास अधिकारी आमेट को रोड़ियो को लेकर रणनीति बनाकर कार्य करने एवं लोगों को सामुदायिक अथवा व्यक्तिगत तौर से कम्पोस्ट हेतु प्रेरित करने के निर्देष प्रदान किये गए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406