आमेट

आमेट अपडेट : भाजपा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : भाजपा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
आमेट अपडेट : भाजपा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

आमेट । राजस्थान भाजपा के निर्देशानुसार आमेट नगर एवं ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नगर के ग़ांधी चेम्बर में तथा ग्रामीण मण्डल शिविर का उद्घाटन अरनिया महादेव मंदिर में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, राजेन्द्र बैरागी , तरुणा कुमावत, नगरमंडल अध्यक्ष सुनील ग़ांधी, रमन कंसारा, नारायणलाल गुर्जर, गोपीलाल लोहार, चतरलाल डांगी, अरुण मिश्रा ने भारत माता व विवेकानंद की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रक्षिक्षण शिविर के शुभारंभ सत्र के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते कहा की भाजपा एक पार्टी न होकर एक परिवार के रूप में जहां पर एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री बनने वाले तक के व्यक्ति को समान रूप से सम्मान मिलता है। भाजपा में व्यवस्था को लेकर हमेशा ईमानदारी बरती जाती है। यहां पर हर व्यक्ति को समान रूप से देखते हुए उसके व्यक्तित्व के अनुसार पार्टी में उसके लिए पद से सुशोभित किये जाते है। शिविर मे महिला प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री नीरू कँवर व तरुणा कुमावत ने अपने संबोधन में कहा की पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपना चरित्र व अपने व्यवहार को ईमानदारी से निभाते हुये सभी का सम्मान करना चाहिए। व्यक्ति अपने जीवन मे ईमानदारी से अपने कार्य को करते हुए अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखते हुए हमें समाज मे अपना नाम कमाना चाहिए। अंतिम सत्र में वक्ता रमेश कंसारा, राजेन्द्र बैरागी, हितेश पालीवाल ने पार्टी में अपना दायित्त्व एवम केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक करण सिंह राव, पार्षद राधेश्याम खटीक, दिनेश लक्षकार, दिनेश सरनोत, मदनलाल पुरोहित, माधव सिंह पँवार, अरुण मिश्रा, चतरलाल डांगी, अर्जुन सिंह चुंडावत, राजेश पालीवाल, तेज सिंह चूंडावत, गनपत सिंह चारण, मनोहरलाल रेगर, विक्रम सिंह चुंडावत, रतन सिंह राठौड़, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, जगदीश सिंह चौहान, रतन लाल कीर, शांतिलाल पालीवाल, देवीलाल जीनगर, नारायण सिंह पँवार, रविन्द्र सेन, प्रकाश लोहार, राजू डांगी, शांति लाल जीनगर, घनश्याम पालीवाल, महिला मोर्चा की किरण पगारिया, गीता सोनी, सरिता शर्मा, रेखा पालीवाल आदि उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News