आमेट
आमेट राजनीति : सांसद दीया कुमारी का शानदार जन्मदिन मनाया
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । सांसद दीया कुमारी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्य चौराहों पर गौ माताओं को रिचका खिलाकर तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क बांटे गये। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया की सांसद दिया कुमारी के जन्मदिन पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दुरभाष पर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गांधी, युवा मोर्चा रमन कंसारा, पार्षद दिनेश लक्षकार, दिनेश सरनोत, महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा, मंजू सरनोत, किरण पगारिया, हातिम अली बौहरा, अमरसिंह, रविन्द्र सैन, देवीलाल, अर्जुन टेलर, शांतिलाल जीनगर आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार पुजा ग्रेनाइट शान्तिनाथ चौराहा आगरिया में सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती दिया कुमारी का जन्म दिन गौमाता को रचका खिलाकर मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान पति हजारीलाल गुर्जर,उप प्रधान सज्जन सिंह, मण्डल अध्यक्ष नारायण गुर्जर, महामंत्री पंचायत समिति सदस्य गोपीलाल लौहार, पूर्व उप प्रधान शांतिलाल हिरण, पंचायत समिति सदस्य नारायण सालवी,बुथ अध्यक्ष सुभाष कोठारी, जगदीश कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा उस्ताद, रतन सिंह चुंडावत, भाविन कोठारी, दिनेश सिंयाल, किशन सिंह रावणा राजपूत, गेहरीलाल कुमावत, डालचंद कुमावत, भीमराज लौहार, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406