आमेट

आमेट हलचल : श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र हेतु शहर में निकली वाहन रैली

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट हलचल :  श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र हेतु शहर में  निकली वाहन रैली
आमेट हलचल : श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र हेतु शहर में निकली वाहन रैली

आमेट । श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण संग्रहण महाअभियान में धन समर्पण संग्रहण हेतु जन जागरण के लिए एक वाहन रैली निकली। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर समग्र हिंदू समाज द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली नगर के माई राम मंदिर से प्रारंभ हुई रैली में आगे मोटरसाइकिल पर केसरिया बड़ी पताका लेकर दो वाहन चल रहे थे। उन्हीं के पीछे डीजे साउंड पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की जन जागृत हेतु गीत बज रहे थे। वही डीजे के पीछे दुर्गा वाहिनी वह मातृशक्ति द्वारा वाहन लेकर चल रहे थे । पीछे सैकड़ों राम भक्त दुपहिया वाहनों से केसरिया ध्वज हाथ में लिए हुए वाहन रैली में चल रहे थे। वाहन रैली के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः शाम 6ः30 बजे माई राम मंदिर पर भगवान श्री राम की आरती के साथ समाप्त हुई। रैली में दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों व विभिन्न समाजों के प्रमुखों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने भी वाहन रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वाहन रैली में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अभियान प्रमुख कौशल गौड, मदन लक्षकार, सत्य प्रकाश सिंह, गेहरी कुमावत, अमित विजयवर्गीय, दीपक गोठवाल, गजेंद्र सिंह भाटी, अजय पाल सिंह, देवी लाल जीनगर, अरुण कुमार, रमन कंसारा, पिंटू मेवाडा, राजेश गहलोत, ज्ञानेश्वर मेहता, दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका कृष्णा खटीक, वर्षा दवे, दुर्गा खटीक, नंदिनी सोलंकी, भूमि, पूजा मेवाड़ा, प्रतिभा माली, मनीषा आचार्य, आदि हिंदू समाज के बडी संख्या में राम भक्त रैली के साथ चल रहे थे।

आमेट हलचल :  श्रीराम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र हेतु शहर में  निकली वाहन रैली

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News