आमेट। ब्रह्मलीन श्री नानालाल जी बागोरा (माट् साहब) की धर्मपत्नी एवं सर्वश्री रमेश गोपाल, दिनेश ब्रह्मलीन हुकुमचंद्र, राधाकिशन बागोरा की पूज्जनीय माताजी श्रीमती केशर बाई बागोरा (आमेट) का आज 23 अगस्त 17 को निधन हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को सुबह 8.30 बजे निवास स्थान होली स्थान आमेट जिला राजसमंद राजस्थान से आमेट मुक्तिधाम जाएगी।
श्रीमती केशर बाई बागोरा को लगभग 104 वर्ष की उम्र थी। आप काफी समय से बीमार चल रही थी। आमेट पालीवाल समाज की सबसे उम्रदराज की समाजसेवी महिला थी। आपकेे निधन पर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट कार्यकारिणी सदस्य, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी-किशन पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- ✍
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...