अहमदाबाद
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पुरोहित का निधन : अंतिम यात्रा कल
Paliwalwaniअहमदाबाद : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता ब्रह्मलीन मगनीराम जी पुरोहित निज निवासी ग्राम. धर्मटा (बंदा) का आज दिनांक 12 जून 2022 रविवार को दुःखद निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13 जून 2022 सोमवार को प्रात : 9 : 00 बजे निज निवास 14/138 एलोरा अपार्टमेंट, तुलिप बंगलोज के पास, कैंबे होटल के सामने, थलतेज, अहमदाबाद से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम वाड़ज, अहमदाबाद जाएगी.
आप सर्वश्री धर्मनारायण पुरोहित, किशनलाल पुरोहित, मदनलाल पुरोहित, नानालाल पुरोहित, गणेशलाल पुरोहित, रोशन पुरोहित, हीरालाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे.
उक्त जानकारी पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल (केलवा), श्री देवकिशन पालीवाल (नाथद्वारा) ने पालीवाल वाणी को दी.
-
संवाद मोबाइल नंबर : 9727653749, 9737007171, 9624218257