उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार निकालेगी बंपर भर्तियां : 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी

paliwalwani.com
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार निकालेगी बंपर भर्तियां : 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार निकालेगी बंपर भर्तियां : 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए सुखद और राहत भरी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अगले आठ महीनों में 33,700 पदों पर भर्तियां करेगा. यूपीएसएसएससी ने भर्तियों को लेकर कैलेंडर जारी किया है. इनमें 29,932 पदों पर नई भर्ती जबकि 3,768 पदों पर पुरानी भर्ती होगी. नवंबर से भर्तियां शुरू हो जाएंगी. कोई अड़चन नहीं आई तो चुनाव से पहले ही इन सभी पदों पर नियुक्ति मिल जाएगी. यानी अगले साल मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की मंजूरी के बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) व उसका रिजल्ट घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा के जरिए अलग-अलग की जाने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. 20 अगस्त 2021 को पीईटी की परीक्षा होगी. 

3,768 पुराने पदों पर होगी भर्ती : पीईटी की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पांच मुख्य परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, जिसके बाद विभिन्न विभागों के 22,794 पदों पर भर्ती होगी. पीईटी से इतर विभिन्न विभागों के 7138 पदों पर भी भर्ती होगी. 3,768 पदों पर भी पहले से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो चुका है. अगस्त व सितंबर 2021 में साक्षात्कार आयोजित कर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

परीक्षा का नाम पदों की संख्या प्रस्तावित महीना

  • राजस्व लेखपाल 7882 (नवंबर 2021)
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9212(नवंबर 2021)
  • कृषि प्राविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक 2500( फरवरी 2022)
  • कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक (2000 मार्च 2022)
  • प्रयोगशाला व एक्स रे प्राविधिज्ञ (1200 मार्च 2022)
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News