Sunday, 06 July 2025

उत्तर प्रदेश

Mami Bhanja Love Story : मामी को लेकर भांजा हो गया फुर्र : अजब-गजब खेला हो गया, मामा के साथ...

paliwalwani
Mami Bhanja Love Story : मामी को लेकर भांजा हो गया फुर्र : अजब-गजब खेला हो गया, मामा के साथ...
Mami Bhanja Love Story : मामी को लेकर भांजा हो गया फुर्र : अजब-गजब खेला हो गया, मामा के साथ...

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता गुलबहार ने आरोप लगाया कि उसका भांजा अफज़ाल (22) उसकी पत्नी और अपनी सगी मामी खुशनुमा (30) को ही लेकर फरार हो गया है। महिला कथित तौर पर अपने साथ 30,000 रुपये नकद और गहने भी ले गयी है। 

पुलिस के मुताबिक गुलबहार अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है, उसे गांव लौटने पर स्थिति का पता चला। खुशनुमा 10 जून 2025 की सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह दवा लेने बिसौली जा रही है। हालांकि, वह वापस नहीं लौटी।

पुलिस के अनुसार जब गुलबहार ने उसे फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद था। शक होने पर वह सीधे दिल्ली से अपने गांव पहुंचा, जहां उसने पाया कि उसकी पत्नी खुशनुमा उसके भांजे अफजल के साथ फरार हो गई है। उघैती थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश शर्मा ने पुष्टि की कि महिला के पति की ओर से शिकायत मिली है और पुलिस अफजल एवं खुशनुमा की सक्रियता से तलाश कर रही है।

आसपास इलाके में भांजे और मामी के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि भांजा अक्सर मामी के पास मामा की गैरमौजूदगी में आता था। मामा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और यहां मामी के भांजे से नैना चार हो गए। मामी ने भी पति की बिना परवाह किए भांजे के लिए बुला लिया। दोनों फरार हो गए है। इलाके के लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस भांजे और मामी की तलाश कर रही है।

बदायूं में एक भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। मामा दिल्ली में कबाड़ी का काम ही करता रह गया। मामा की गैरमौजूदगी में भांजे का अक्सर घर आना जाना होता था। बस फिर क्या था दोनों के नैन लड़े और कर दिया कांड।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News