उत्तर प्रदेश

डेरा सच्चा सौदा ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर 50 हजार जरूरतमंदों को किया राशन का वितरण

विवेक जैन
डेरा सच्चा सौदा ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर 50 हजार जरूरतमंदों को किया राशन का वितरण
डेरा सच्चा सौदा ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर 50 हजार जरूरतमंदों को किया राशन का वितरण

डेरा विश्वभर में निर्धन बेटियों की शादी, खून दान करना, जरूरतमंदो के घर बनवाने आदि में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

मेरठ. (विवेक जैन...) लोगों की सेवा के लिये समर्पित डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सेवादार अपने लोकहित के कार्यों से देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. विश्वभर में निर्धन बेटियों की शादी, खून दान करना, वृक्षारोपण करना, जरूरतमंदों के घर बनवाना, जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था करना जैसे सैकड़ों समाजसेवी कार्य डेरे के पूजनीय गुरू डॉ संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान की पावन प्रेरणा के अनुसार देश-विदेश में किये जा रहे है. गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सेवादारों द्वारा विश्वभर में 50 हजार से भी अधिक जरूरतमंदो को राशन का वितरण किया गया. सतीश पठान पुरिया जो कि उत्तर प्रदेश में डेरे का कार्य देख रहे 45 मैंबरों में से एक है और मेरठ क्षेत्र उत्तर प्रदेश का कार्य देखते है. उन्होंने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश की साध-संगत द्वारा 3500 जरूरतमंदों को और मेरठ क्षेत्र में 325 जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया.

भंगी दास रकम सिंह इंसान

फाजलपुर मेरठ कैंट की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर व्रत रखा. रोहटा रोड़ पर स्थित लखवाया में नाम चर्चा का आयोजन किया गया और यहां पर 7 जरूरतमंद परिवारों को 1 माह का राशन वितरित किया गया. नाम चर्चा का संचालन ब्लाक भंगी दास रकम सिंह इंसान द्वारा किया गया. डेरे के सेवादारों ने कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को भी कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर कविराज राजेन्द्र, सोनू, सनी, अखिल, वीरपाल, मास्टर देशराज, विपिन, राकेश आदि ने गुरू महिमा का गुणगान कर उपस्थित साध-संगत को भावविभोर कर दिया.

भंगी दास रकम सिंह इंसान

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News