उज्जैन

महाकाल मंदिर उज्जैन में लुट मचा रखी : जिला शासन प्रशासन पर लगा आरोप

Paliwalwani
महाकाल मंदिर उज्जैन में लुट मचा रखी : जिला शासन प्रशासन पर लगा आरोप
महाकाल मंदिर उज्जैन में लुट मचा रखी : जिला शासन प्रशासन पर लगा आरोप

उज्जैन :

आज कल भगवान के नाम पर भी खुल्ले आम दर्शन लाभ की रेट लिस्ट लग जाने से शिवसेना ने कड़ा ऐतराज जताया. भगवान महाकाल दर्शन के लिए लगा दी रेट लिस्ट. मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल चल रहा हैं. उज्जैन जिला शासन प्रशासन में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और उज्जैन संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा.

उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए विश्व के लोग आते हैं, भगवान महाकाल सब का कल्याण करते हैं. सबको सद्बुद्धि देते हैं. पर यहां उज्जैन जिला प्रशासन की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, जो आए दिन महाकाल के दर्शन के लिए नए-नए नियम लागू करती हैं और जनता को भ्रमित करती हैं. 

अभी कुछ दिन पहले एक नया रेट लिस्ट निकाला गया हैं. जिसमें तरह-तरह के शुल्क के साथ भगवान महाकाल के दर्शन का ब्यौरा लिस्ट में दिया गया. यहा शासन-प्रशासन की तो दादागिरी श्रद्धालुओं पर चली रही हैं और महाकाल मंदिर के अंदर जो पंडे, पुजारी भगवान महाकाल का अभिषेक करवाते हैं. वह भी दर्शनार्थियों से भक्तों से अलग-अलग प्रकार के अभिषेक के रूपये मांगते हैं और उन्होंने भी खुल्ले आम लूट कसोट मचा रखी हैं. अगर गरीब वीआईपी में दर्शन करना चाहे तब जीवन भर ना दर्शन कर सकता है और ना ही भस्म आरती में सम्मिलित हो सकता हैं. यह सभी बाते सनातन धर्म के विरुद्ध हैं.

इसी प्रकार फिर बड़े लोग ही भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं. गरीब सनातन धर्म से दूर होता जा रहा हैं. इन विधर्मीयो के ऐसे कृत्यों से सारे हिंदू समाज सभी सनातनीयों की भावना आहत हो रही हैं. जिससे शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मध्यप्रदेश में भारी आक्रोश हैं. इसके चलते दिनांक 6 मार्च 2023 सोमवार को दोपहर 12.00 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा. जो प्रशासन शासन की मनमानी महाकाल मंदिर में चल रही हैं. उसे तत्काल रोका जाए और जिला कलेक्टर व एडीएम के तत्काल हटाया जाए. 

महाकाल मंदिर में जो पंडित अभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से जो लूट खसोट कर रहे हैं. उन पुजारियों को भी भगवान महाकाल मंदिर से तत्काल हटाया जाए और आम जनता को सरलता से दर्शन लाभ मिल सके. ऐसा प्रयास जिला प्रशासन तत्काल करें. 

  • सुनील जी शर्मा-9479945021

शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे राज्य प्रमुख मध्य प्रदेश

निजी सचिव

  • Nahar singh shivsena : 9993988815

It सेल राज्यप्रमुख मध्यप्रदेश

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News