उज्जैन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरिओम जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalउज्जैन :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरिओम जी जोशी (ग्राम. उखलिया का खेड़ा-साकरोदा) का कल दिनांक 5 अगस्त 2023 शनिवार को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रात : 11. 30 बजे निज निवास 49, विवेकानंद कॉलोनी, उज्जैन, मध्य प्रदेश से उज्जैन मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्व. मांगीलाल पालीवाल, विजय पालीवाल, ललित जोशी के बड़े भाई साहब एवं गोपाल पालीवाल, भगवती लाल पालीवाल, प्रदीप पालीवाल के बड़े पापाजी तथा कैलाश जोशी, राजू जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री प्रदीप पालीवाल, श्री कैलाश पालीवाल इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.