उदयपुर
विप्र फाउंडेशन : सोनल शर्मा एवं सोनू शर्मा विप्र वाहिनी के प्रदेश सचिव मनोनित
Paliwalwani
उदयपुर : विप्र फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश जोन 1-ए के अध्यक्ष श्री के.के.शर्मा की सहमति एवं विप्र वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विक्रम मेनारिया द्वारा सोनल शर्मा एवं सोनू शर्मा विप्र वाहिनी को प्रदेश सचिव मनोनित किया हैं.
इस अवसर पर डॉ. विक्रम मेनारिया ने सोनल शर्मा एवं सोनू शर्मा को मनोनित करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही समाजहित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में जनजाग्रृति व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें साथ ही विप्र छात्र/छात्राओं के शिक्षण संबंधी आने वाले समस्याआं को निराकरण करने का प्रयास करेंगी एवं विप्र समाज के कमजोर व असहाय लोगो की मदद करेगें. जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउंडेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें.